कई दमदार फीचर, 22 मई को लॉन्च होगा ओप्पो रेनो 6 प्रो फोन

0
169

नई दिल्ली
नई स्मार्टफोन सीरीज के तहत Oppo 22 मई को Reno6 को लॉन्च करने वाला है। इस सीरीज के तहत तीन नए स्मार्टफोन- रेनो6, रेनो6 प्रो और रेनो6 प्रो+ की एंट्री हो सकती है। ओप्पो रेनो6 प्रो+ स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट, 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा और 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट जैसे फीचर से लैस है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ चार कैमरे मिलेंगे। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 13 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

ओप्पो रेनो6 प्रो+ स्मार्टफोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट ऑफर करेगी। बैटरी की बात करें तो इस फोन में कंपनी 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी देने वाली है। फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड ColorOS 11.1 पर काम करेगा और इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी, 5G और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन मिलेंगे। फोन की कीमत 45 रुपये के आसपास हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here