सिर्फ 2.40 लाख रुपए खर्च करने से बन गई 20 लाख की गाड़ी

0
177

नई दिल्ली.
एक व्यक्ति ने अपनी 11.90 लाख रुपये की कार में महज 2.40 लाख खर्च कर उसे 20 लाख की लग्जरी कार बना दी। जी हां, हाल ही में एक कस्टमाइज्ड Hyundai Creta का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक एंट्री-लेवल E वैरिएंट को Creta के टॉप-स्पेक SX (O) में बदला गया। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस कस्टमाइज्ड Creta में ज्यादातर एक्सेसरीज हुंडई की ही लगाई गई हैं। यह Creta का डीजल-मैनुअल वेरिएंट है, जिसकी कीमत 10.51 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है।

इस Hyundai Creta E की बात करें तो इसमें SX (O) ट्रिम की फुल-एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप का इस्तेमाल किया गया है। यह डायमंड कट 17-इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स से भी लैस है जो केवल SX(O) ट्रिम में ही मिलता है। यहां तक कि टर्न इंडिकेटर और पडल लैंप वाले ओआरवीएम भी SX (O) वैरिएंट के ही हैं। हालांकि इसमें आफ्टरमार्केट ग्रिल लगाई गई है, लेकिन ओरिजिनल क्रोम स्लेटेड ग्रिल या यहां तक कि टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट से ब्लैक-आउट ग्रिल का विकल्प चुन सकते हैं। पिछले हिस्से में भी Hyundai Creta का रियर बम्पर प्रोटेक्टर ओरिजिनल Hyundai एक्सेसरीज है।

इंटीरियर की बात करें तो इस Hyundai Creta E वैरिएंट में क्रूज़ कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम और टॉप-स्पेक के जैसी 10.25-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी लगाई गई है। हालांकि यह इंफोटेनमेंट सिस्टम एक आफ्टरमार्केट यूनिट है। इसके अलावा इस Creta में नई लेदर सीट्स और बूट में इन्फिनिटी सब-वूफर के साथ एक एडवांस साउंड सिस्टम लगाया गया है। हालांकि इन सभी पार्ट्स को ग्राहकों के टेस्ट के अनुसार व्यक्तिगत रूप से निर्दिष्ट और अनुकूलित किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here