Old compass on vintage map with rope closeup. Retro stale

दिल्लीः 1908 में पहली बार किसी व्यक्ति ने हवाई जहाज में उड़ान भरी थी।आइए एक नजर डालते हैं 14 मई को देश और दुनिया में घटित हुईं महत्वपूर्ण घटनाओं परः-

1607-  उत्तरी अमेरिका में अंग्रेजों ने अपना पहला स्थायी अड्डा स्थापित किया। इसे जेम्स टाउन, वर्जीनिया का नाम दिया गया।
1610-  फ्रांस में हेनरी चौथे की हत्या और लुइस तेरहवें फ्रांस की गद्दी पर बैठे।
1702 – इंग्लैंड और नीदरलैंड ने फ्रांस और स्पेन के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
1811 – पराग्वे स्पेन की पराधीनता से मुक्त हुआ।
1878-  पहली बार वैसलीन ब्रांड नाम का रॉबर्ट ए चेसब्राफ ने पंजीकरण करवाया।
1879-  थॉमस एडिसन यूरोप की एडिसन टेलीफोन कंपनी से जुड़े।
1908 – राइट बंधुओं ने  वाई जहाज में उड़ान भरी।
1944 – ब्रिटिश सैनिकों ने कोहिमा पर कब्जा किया।
1948 – इजरायल ने ब्रिटेन से स्वतंत्रता की घोषणा की।
1955- सोवियत संघ और पूर्वी यूरोप के उसके सहयोगी देशों ने पोलैंड की राजधानी वारसा में इस संधि पर हस्ताक्षर किए। इसके जरिए सदस्य देशों के बीच आर्थिक, सैनिक और सांस्कृतिक संबंधों के विकास पर सहमति बनी।
1963 – कुवैत संयुक्त राष्ट्र का 111वां सदस्य बना ।
1973 – अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने सेना में महिलाओं के समान अधिकार को मंजूरी दी ।
1984 – फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग का जन्म।
1991-  दक्षिण अफ़्रीक़ा के रंगभेद विरोधी नेता नेल्सन मंडेला की पत्नी विनी मंडेला को चार युवकों के अपहरण के मामले में छह साल की सज़ा सुनाई गई।
1992-  भारत ने लिट्टे पर प्रतिबंध लगाया ।
2010- भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत का निधन हुआ।
2012 – इजरायल की जेलों में बंद 1500 फिलीस्तीनी कैदी भूख हड़ताल समाप्त करने पर सहमत हुए।
2013 – ब्राजील समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाला 15वां देश बना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here