फिर धूम मचाने आ रहा है पबजी, भारत में नए नाम से वापसी

0
231

नई दिल्ली
पबजी मोबाइल गेम फिर बदले हुए कलेवर में आ रहा है। कंपनी ने बाकायदा आधिकारिक ऐलान कर दिया है कि गेम भारत में वापसी करने वाला है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक नए पोस्टर के जरिए बताया कि गेम को बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) के नाम से भारत में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने लॉन्च डेट का फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया।

बड़ी बात यह कि यह पोस्ट करने के कुछ घंटे बाद ही फेसबुक से इस टीजर पोस्टर को हटा लिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने पहले अपने ऑफिशियल यू्ट्यूब चैनल पर 2 मई, 2021 को टीजर वीडियो अपलोड किया और फिर उसे थोड़ी देर बाद ही हटा दिया।ऑफिशियल पोस्टर में गेम को coming soon (जल्द आने वाला) लिखा गया था। पबजी मोबाइल इंडिया के सोशल मीडिया हैंडल को भी @BattlegroundsMobileIN में बदल दिया गया है। इसके अलावा फेसबुक पेज के कवर फोटो पर भी Battlegrounds Mobile India लिखा हुआ साफ देखा जा सकता है। हालांकि ट्विटर हैंडल में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

रिपोर्ट में यह भी साफ होता है कि कुछ माह पहले रिलीज की गई टीजर वीडियो को ऑफिशियल YouTube चैनल पर अपलोड की गई थी। अपलोड होने के बाद वीडियो को कंपनी ने प्राइवेट सेक्शन में ट्रांसफर कर दिया था, जिसके बाद वह आम लोगों के लिए उपलब्ध नहीं रहीं थी। Krafton भारत में इस मोबाइल वीडियो गेम को फिर से लाने के लिए कोशिश कर रही है। अब यह उम्मीद की जा सकती है कि गेम डेवलपर्स देश में दोबारा से इस लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम को लॉन्च कर सकती है।

बता दें कि पिछले साल भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प के पास भारत सरकार ने ढेरों चाइनीज ऐप्स को बैन कर दिया था। इसी दौरान पबजी मोबाइल गेम पर भी भारत में रोक लगा दी गई थी। मगर, हाल ही में पबजी मोबाइल इंडिया को भारत सरकार से भी अनुमति मिल गई है। पिछले हफ्ते कुछ रिपोर्ट में भी दावा किया गया था कि पबजी मोबाइल भारत में नए नाम से एंट्री कर सकता है। अब अचानक यह पोस्टर सामने आ जाने से यह रिपोर्ट सही साबित होने के संकेत मिल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here