मौजूदा समय में देशवासियों को कोरोना संकट के साथ ही प्रशासन की नाकामियों की मार झेलने पड़ रही है। कर्नाटक के चामराजनगर जिला अस्पताल में 24 घंटे के भीतर 24 मरीजों की मौत हो गई है। इनमें 23 कोरोना संक्रमित और अन्य बीमारी से ग्रसित था। बताया जा रहा है कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी और अन्य वजहों से इन मरीजों की मौत हुई है, लेकिन जिला प्रशासन ने ऑक्सीजन की कमी से इनकार किया है।

एक अंग्रेजी अखबार को चामराजनगर के उपायुक्त एमआर रवि ने बताया कि जिन मरीजों की मौत हुई है, वे सभी वेंटिलेटर पर थे और पहले से ही गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे। इसलिए यह जरूरी नहीं कि ऑक्सीजन की कमी से इनकी मौतें हुई हैं। हालांकि, सच ये है कि अब तो मैसूर में भी ऑक्सीजन जुटाना मुश्किल हो रहा है।

उन्होंने बताया कि सप्लायर्स अभी मैसूर की जरूरत की भी पूर्ति नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में उनके लिए चामराजनगर के लिए लगातार सप्लाई करना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि वे खुद ऑक्सीजन की स्थिति पर नजर रख रहे हैं और रविवार रात ही उन्होंने अस्पताल को 60 सिलेंडर मुहैया करवाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here