babul supriyo
बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की वापसी हुई है। ममता बनर्जी प्रचंड बहुमत के साथ लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही हैं।  वहीं बीजेपी लाख कोशिशों के बावजूद दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाई। पार्टी को राज्य में 77 सीटों के साथ संतोष करना पड़ा।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने ममता को जीत की बधाई दी है, लेकिन केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने तृणमूल कांग्रेस को बधाई देने से इनकार कर दिया।

सुप्रियो ने सोशल मीडिया के जरिए चुनाव नतीजों को लेकर अपनी नारजगी जताई। उन्होंने कहा कि बंगाली मतदाताओं ने एक ‘ऐतिहासिक गलती’ की है। सुप्रियो यही नहीं रूके। उन्होंने ममता को क्रूर महिला तक करार दे दिया।

केंद्रीय मंत्री ने फेसबुक पर लिखा, “न तो मैं ममता बनर्जी को बधाई दूंगा। न ही कहूंगा कि मैं लोगों के इस फैसले का सम्मान करता हूं। ईमानदारी से सोचें तो बंगाल के लोगों ने बीजेपी को मौका न देकर एक ऐतिहासिक गलती की। इस भ्रष्ट, अक्षम, बेईमान सरकार और सत्ता में एक क्रूर महिला को चुनकर भी उन्होंने गलती की।” उन्होंने कहा, “हां, एक कानून के पालन करने वाले नागरिक के रूप में मैं एक लोकतांत्रिक देश में लोगों द्वारा लिए गए फैसले का पालन करूंगा।”  हालांकि उन्होंने बाद में अपने फेसबुक पोस्ट को डिलिट कर दिया गया।

आपको बता दें कि सुप्रियो टोलीगंज से तृणमूल के अरूप विश्वास से 50,000 से अधिक मतों से चुनाव हार गए। उनके साथ ही पार्टी के चार सांसदों को भी हार का मुंह देखना पड़ा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here