मुंबईः वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं में मंदी का असर बुधवार को घरेलू वायदा बाजार में भी दिखने को मिला। आज सोना 400 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,300 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक लुढ़क गई।
वैश्विक बाजार में सोना हाजिर 8.75 डॉलर टूटकर 1,766.75 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 12.80 डॉलर की गिरावट के साथ 1,766 डॉलर प्रति औंस बोला गया। वहीं चांदी हाजिर 0.31 डॉलर लुढ़ककर 25.91 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।
मार्केट विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बयान से पहले पीली धातु की बजाय निवेशकों ने शेयर बाजार में पैसा लगाया। इससे सोने में गिरावट रही।
घरेलू स्तर पर एमसीएक्स वायदा बाजार में सोना 420 रुपये यानी 0.89 प्रतिशत लुढ़ककर 46,883 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और सोना मिनी 402 रुपये फिसलकर 46,558 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। वहीं चांदी 1,338 रुपये यानी 1.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,620 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 1,228 रुपये टूटकर 68,985 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।