Covishield Vaccine

देश में कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए वैक्सिनेशन अभियान चलाया जा रहा है. चंद दिन पहले खबर आई थी की कोवैक्सीन और कोविशील्ड वैक्सीन के दाम बढ़ गए हैं. लेकिन अब एक बार फिर खबर आई है कि कोविशील्ड ने अपने दामों में कमी कर दी है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविशील्ड की कीमतों में 25 फीसदी तक की कटौती करने का फैसला किया है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला ने बताया कि हमने राज्यों के लिए Covishield की कीमत को 25 फीसदी घटाकर 300 रुपये प्रति डोज़ कर दिया है. ये फैसला तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है.

सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड को 70 प्रतिशत तक प्रभावी बताया गया है, लेकिन ये 90 प्रतिशत से भी ज्यादा असरदार हो सकती है.

अदार पूनावाला ने ट्वीट करके बताया कि राज्यों के लिए Covishield की कीमत 400 रुपये से घटाकर 300 रुपये प्रति डॉज करता हूं, जो तुरंत प्रभाव से लागू होती है. इससे हजारों करोड़ रुपये के राज्य के फंड बचाया जा सकेगा. इससे तेजी से टीकाकरण होगा और अनगिनत लोगों की जान बचेंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here