RKS Bhadauria
फोटो: एएनआई

देश में कोरोना वायरस संक्रमण से हालात बिगड़े हुए हैं. हर स्तर पर इन महामारी से निपटने का काम चल रहा है. बेकाबू होने से पैदा हुए हालात के बीच भारतीय वायुसेना एक बार फिर संकटमोचक की भूमिका में है. वायुसेना अपने विशेष विमानों के जरिए देश के विभिन्न हिस्सों में ऑक्सीजन पहुंचाने का काम कर रही है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने मुलाकात कर वायुसेना की तैयारियों की पूरी जानकारी दी.

इस मुलाकात में वायुसेना प्रमुख ने पीएम मोदी को देशभर में वायुसेना द्वारा कोरोना काल में की जा रही मदद के बारे में जानकारी दी. वायुसेना प्रमुख से हुई इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑक्सीजन टैंकर और आवश्यक वस्तुओं की सुरक्षित तरीके से और तेज़ आवाजाही पर जोर दिया. उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना से जुड़े इन ऑपरेशन के दौरान इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि वायुसेना कर्मी सुरक्षित रहें.

आरकेएस भदौरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि वायुसेना के तहत आने वाले अस्पतालों में कोविड-19 संबंधी सुविधाएं बढ़ाई हैं, जहां संभव है, वहां असैन्य नागरिकों को भर्ती किया जा रहा है. एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने बताया कि वायुसेना सभी इलाकों को कवर करने के लिए बड़े और मध्यम आकार के हवाई जहाजों को तैनात कर रही है.

उन्होंने प्रधानमंत्री को वायुसेना द्वारा एक समर्पित कोरोना एयर सपोर्ट सेल के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिसमें कोविड से संबंधित कार्यों के लिए विभिन्न मंत्रालयों और एजेंसियों के साथ तेजी से समन्वय सुनिश्चित किया गया है.

बैठक में एयर चीफ मार्शल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि वायुसेना में टीकाकरण कवरेज संतोषजनक है और यह लक्ष्‍य के बेहद करीब पहुंच गया है. वायुसेना प्रमुख ने पीएम मोदी को यह भी बताया कि भारतीय वायुसेना की ओर से संचालित अस्पतालों में कोविड केंद्रों की संख्‍या बढ़ाई गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here