भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है। देश में पिछले पांच दिनों से इस संक्रमण के तीन लाख से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच देश में सोमवार सुबह तक 14 करोड़ 19 लाख 11 हजार 223 लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3,52,991 नये मामले आए। इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 73 लाख 13 हजार 163 हो गया। इस दौरान 2,19,272 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। इससे पहले रविवार को रिकार्ड 2,17,113 संक्रमितों ठीक हो जाने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई थी। देश में अब तक एक करोड़ 43 लाख चार हजार 382 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

कोरोना के सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी से इनकी संख्या 28,13,658 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान इस जानलेवा विषाणु के कारण  2812 मरीजों ने जान गंवाई है, जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,95,123 हो गया है।
देश में रिकवरी रेट घटकर 82.62 और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 16.25 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्युदर कम घटकर 1.13 फीसदी रह गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here