दो बार के ओलम्पिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ओलम्पिक खेल क्वालीफाइंग कुश्ती टूर्नामेंट नहीं दिखेंगे। बुल्गारिया के सोफिया में मई के पहले सप्ताह में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। भारतीय टीम गुरूवार को घोषित हुई, जिसमें सुशील की जगह 74 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग अमित धनखड़ को चुना गया।
भारतीय कुश्ती महासंघ की चयन समिति की महासंघ के कार्यालय में हुई बैठक में इस आखिरी क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का चयन हुआ। समिति ने फ्री स्टाइल वर्ग में 74 किग्रा में अमित धनखड़, 97 किग्रा में सत्यव्रत कादियान और 125 किग्रा में सुमित को चुना। चयन समिति ने 74 किग्रा में परिवर्तन किया। एशियन क्वालीफायर और एशियाई चैंपियनशिप के लिए चुने गए संदीप मान ने संतोषजनक प्रदर्शन नहीं दिया , इसलिए समिति ने अमित धनखड़ को मौका देने का फैसला किया जिन्होंने 16 मार्च 2021 को हुए चयन ट्रायल में दूसरा स्थान हासिल किया था।
ग्रीको रोमन वर्ग में भारत को अभी तक कोई कोटा नहीं मिला है और इस शैली में 60 किग्रा में सचिन राणा,67 किग्रा में आशु, 77 किग्रा में गुरप्रीत सिंह, 87 किग्रा में सुनील, 97 किग्रा में दीपांशु और 130 किग्रा में नवीन कुमार को जगह दी गयी है। समिति ने ग्रीको रोमन में 60 और 97 किग्रा में परिवर्तन किये हैं। इन दोनों वजन वर्गों में चुने गए पहलवानों ज्ञानेंद्र और रवि ने दोनों प्रतियोगिताओं में निराशाजनक प्रदर्शन किया, इसलिए समिति ने सचिन राणा और दीपांशु को मौका देने का फैसला किया जो चयन ट्रायल में दूसरे स्थान पर रहे थे।
महिला वर्ग में 50 किग्रा में सीमा, 68 किग्रा में निशा और 76 किग्रा में पूजा को चुना गया है। समिति का महसूस करना है कि इन वजन वर्गों में परिवर्तन करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इन सभी पहलवानों ने क्वालीफाइंग प्रतियोगिता या एशियन चैंपियनशिप में पदक हासिल किये हैं। भारत ने अब तक छह ओलम्पिक कोटा हासिल किये हैं जिनमें रवि कुमार (57 किग्रा), बजरंग (65 किग्रा ), दीपक पुनिया (86 किग्रा), विनेश फोगाट (53 किग्रा ), अंशु मलिक ( 57 किग्रा )और सोनम मलिक ( 62 किग्रा ) शामिल हैं।