मुंबईः अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं में गिरावट का असर गुरुवार को घरेलू वायदा बाजार में भी देखने को मिला। इन दोनों धातुओं की कीमतों में आज गिरावट दर्ज की गई।
आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 7.95 डॉलर फिसलकर 1,786.50 डॉलर प्रति औंस रह गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा 10.7 डॉलर की गिरावट के साथ 1,782.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चांदी हाजिर 0.20 डॉलर लुढ़ककर 26.35 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। वहीं घरेलू स्तर पर एमसीएक्स वायदा बाजार में सोना 443 रुपये यानी 0.92 प्रतिशत टूटकर 47,785 रुपये प्रति दस ग्राम पर और सोना मिनी 417 रुपये की गिरावट के साथ 47,475 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा।
वहीं चांदी 666 रुपये यानी 0.95 प्रतिशत फिसलकर 69,672 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 611 रुपये की गिरावट के साथ 69,682 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई।