औरंगाबाद, संवाददाता
बिहार के औरंगाबाद जिले के जोकहरी ग्राम में भव्य सूर्यकुल शिव मंदिर का निर्माण किया गया है। इसके प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुरुआत शुक्रवार को प्रातः छह बजे कलश यात्रा से होगी। कलश यात्रा पुनपुन-बटाने संगम से शुरू होगी और जोकहरी ग्राम स्थित मंदिर परिसर में आकर समाप्त होगी। सूर्यकुल शिव मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि समारोह में कोरोना संक्रमण से बचाव के तमाम एहतियाती उपाय किए गए हैं। कलश यात्रा के दौरान सभी श्रद्धालुओं के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले फेस मास्क, सैनिटाइजर व साबुन-पानी की व्यवस्था की गई है। शारीरिक दूरी का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। समिति सदस्य व स्वयंसेवक व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं। इस सिलसिले में गुरुवार की सुबह ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें व्यवस्था संबंधी जिम्मेदारियां बाटी गईं। तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम जोरशोर से चल रहा है।

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम कुल पुरोहित आचार्य कुंदन पाठक के नेतृत्व में प्रसिद्ध तीर्थस्थल गया से आए विद्वानों द्वारा संपन्न कराया जाएगा। 23 अप्रैल, 2021 को कलश यात्रा के बाद 24 अप्रैल को फूलाधिवास, जलाधिवास व नगर भ्रमण कार्यक्रम संपन्न होगा। 25 अप्रैल को प्राण प्रतिष्ठा व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर ग्रामीणों का उत्साह देखते ही बनता है। पूरे क्षेत्र में भक्ति की सरिता बह रही है।

आमंत्रण का वीडियो यहां देखें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here