दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण खतरनाक होता जा रहा है. बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के तकरीबन 24 हजार नए मामले सामने आए हैं. यह जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही इसका विस्तृत डाटा सामने आ जाएगा. उन्होंने बताया कि दिल्ली में ऑक्सीजन और रेमेडीसविर की कमी हो गई है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बहुत सीमित संख्या में आईसीयू बेड्स बचे हैं. उन्होंने स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि बड़ी तेजी के साथ ऑक्सीजन और आईसीयू बेड्स कम होते जा रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग बेड्स की क्षमता बढ़ाने की कोशिश लगातार कर रहे हैं और इसके लिए कई कदम उठा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर उन्होंने केंद्र से मदद मांगी है.