देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. खबर आई है कि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी है. जावड़ेकर ने अपील की है, ‘जो भी लोग 2-3 दिनों में मेरे संपर्क में आए हों वो अपना कोविड टेस्ट करवा लें.’ इससे पहले भी केंद्र सरकार के कई मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भी जानकारी दी है कि वो कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.

इसके अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस वक्त कोरोना पॉजिटिव हैं. वो होम आइसोलेशन में रहते हुए प्रशासन की सभी जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं. बता दें कि पिछले 24 घंटे के अंदर देश में रिकॉर्ड 2 लाख 17 हजार 353 लोग संक्रमित पाए गए. पिछले साल कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में मिले संक्रमितों का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है. बीते दिन 1लाख 18 हजार 302 लोग ठीक भी हुए, जबकि 1185 मरीजों ने दम तोड़ दिया. गुरुवार को देश में सबसे ज्यादा 61 हजार 695 नए मरीजों की पहचान महाराष्ट्र में हुई. दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश रहा, जहां 22 हजार 339 लोग संक्रमित पाए गए. दिल्ली में बीते दिन 16 हजार 699, छत्तीसगढ़ में 15 हजार 256, कर्नाटक में 14 हजार 738 और मध्य प्रदेश में 10 हजार 166 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

बता दें कि भारत में एक्टिव केस की संख्या भी 15 लाख के पार हो गई है. अब यहां 15 लाख 63 हजार 588 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 1 करोड़ 42 लाख 91 हजार 917 लोग संक्रमित हो चुके हैं. अब तक 1 करोड़ 25 लाख 47 हजार 866 लोग इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 1 लाख 74 हजार 308 लाख लोगों की जान जा चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here