उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना वायरस से ग्रसित हो गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है। योगी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, “शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली तरीके संपादित कर रहा हूं।“
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं। इस बीच जो लोग भी उनके संपर्क में आएं हैं वे अपनी जांच जरूर करा लें और एहतियात बरतें। इससे पहले योगी ने मंगलवार को कहा था कि उनके दफ्तर के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। वे (योगी) उन अधिकारियों के संपर्क में थे, इसलिए एहतियातन खुद को आइसोलेट कर लिया है।
प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं।
इस बीच जो लोग भी मेरे संपर्क में आएं हैं वह अपनी जांच अवश्य करा लें और एहतियात बरतें।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 14, 2021
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव चल रहा है और योगी बीजेपी के स्टार प्रचारकों में शामिल है। राज्य में चार चरणों के मतदान हो गए है और चार चरणों के मतदान होने वाले हैं। इसी बीच योग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
उधऱ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने भी बुधवार को ट्वीट कर कहा, “मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है। घर पर ही उपचार शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जांच करा लें।“