Night Curfew
फाइल फोटो

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण जिस रफ्तार से बढ़ रहा है उसी रफ्तार से मोदी सरकार के साथ-साथ कई राज्य सरकारें इसे रोकने के लिए बड़े कदम उठा रही है. इस कड़ी में हरियाणा की खट्टर सरकार ने आज यानी सोमवार से नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. गृहमंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर कहा कि बढ़ते कोरोना के केस को देखते हुए हरियाणा में नाइट कर्फ्यू हर दिन रात 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक आगामी आदेश तक जारी रहेगा.

बता दें कि राज्य में कोरोना के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. रविवार को कोरोना के 3,440 नए मामले सामने आए थे और 16 मरीजों की मौत हुई थी. हरियाणा में अब तक 3,16,881 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here