भारत में कोरोना वायरस बेकाबू होता जा रहा है। देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के करीब 1.32 लाख नए मामले दर्ज किए गए तथा 780 मरीजों ने इसके कारण जान गंवाई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार  देश में 1,31,968 नये मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 30 लाख 60 हजार 542 हो गई है। वहीं इस दाैरान 61,899 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसे मिलाकर अब तक 1,19,13,292 मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।  सक्रिय मामले 69,289 बढ़कर 9,79,608  हो गये हैं। इसी अवधि में 780 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या  1,67,642 हो गई है।

देश में रिकवरी रेट घटकर 91.22 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 7.50 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्युदर घटकर 1.28 फीसदी रह गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here