देश के पांच राज्यों में आज मंगलवार को मतदान संपन्न हो गए. असम सहित तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के लिए मतदान खत्म हो गया. बंगाल में तीसरे चरण के लिए वोटिंग हुई. अभी यहां पांच चरणों का चुनाव होना बाकी है. विभिन्न राज्यों में आज हो रहे विधानसभा चुनाव में शाम 5:34 बजे तक असम में 78.94%, केरल में 69.95%, पुदुचेरी में 77.90%, तमिलनाडु 63.47% और पश्चिम बंगाल में 77.68% मतदान हुआ है.
वोटर टर्न आउट ऐप के मुताबिक, असम में तीसरे और आखिरी चरण की 40 विधानसभा सीटों पर शाम 7 बजे तक 82.15 प्रतिशत, केरल की 140 सीटों पर कुल 69.95 प्रतिशत, पुडुचेरी विधानसभा की सभी 30 सीटों पर 78.03 प्रतिशत, तमिलनाडु की सभी 234 विधानसभा सीटों पर कुल 65.11 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के लिए 3 जिलों की 31 सीटों पर कुल 77.68 प्रतिशत मतदान हुआ है. देश के 4 राज्यों में आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और छिटपुट हिंसा के बीच मतदान संपन्न हो गया है जबकि अभी बंगाल में 5 चरणों का मतदान अभी बाकी है.