Mamata Banerjee
फोटो: सोशल मीडिया

पश्चिम बंगाल के दूसरे चरण के मतदान के दौरान पूरे देश की नजर नंदीग्राम में लगी हुई थी. पहले से खबरें आ रही थीं कि नंदीग्राम में मतदान के दौरान हिंसा और धांधली हो सकती है. अब ममता बनर्जी ने कहा है कि मतदान के दौरान धांधली हुई है. उन्होंने राज्यपाल को फोन कर धांधली का आरोप लगाया है. ममता की ओर से कहा गया है कि वे न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी.

ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को फोन किया और चुनाव में धांधली का आरोप लगाया और नंदीग्राम में धांधली के खिलाफ कोर्ट जाएंगी. ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव आयोग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. अभी तक 63 शिकायत की गयी हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. ममता ने कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री ने नंदीग्राम में समस्या पैदा करने का निर्देश दिया है.

बता दें कि ममता के बूथ पर पहुंचने के बाद टीएमसी और बीजेपी समर्थकों ने जमकर हंगामा किया और एक दूसरे पर आरोप लगाया. आरोप लगा है कि बीजेपी के लोगों ने कब्जे कर मतदान को प्रभावित कर रहे हैं. इसके अलावा नंदीग्राम के ब्लॉक टू में मुस्लिम बहुत क्षेत्र का भी ममता बनर्जी ने दौरा किया था. दूसरी ओर, केंद्रीय उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी को फोन कर पूरी रिपार्ट मांगी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here