पुणे में खेले गए रोमांच मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को सात रन से हराया दिया।  इसके साथ भारत ने तीन वनडे की सीरीज 2-1 जीत ली। भारत दौरे पर फरवरी में आई ब्रिटिश टीम को टीम इंडिया ने 52 दिन में तीनों फॉर्मेट में शिकस्त दी। पहले भारतीय टीम ने पांच फरवरी से खेली गई चार टेस्ट की सीरीज में 3-1, उसके बाद पांच टी-20 की सीरीज में 3-2 से और अब तीन वनडे की सीरीज में 2-1 से पराजित किया।

पुणे में खेले गए तीसरे तथा निर्णायक वनडे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 48.2 ओवर में 329 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में ब्रिटिश टीम नौ विकेट गंवाकर 322 रन ही बना सकी। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा सैम कुर्रन ने 95 रन बनाए। उन्होंने 83 बॉल की अपनी पारी के दौरान नौ चौके तथा तीन छक्का जड़ा। इसके बाद डेविड मलान ने 50 बॉल पर 50 रन बनाए। इसके अलावा अलावा लियाम लिविंगस्टो ने 36 और बेन स्टोक्स ने 35 रन बनाए।

आज के मुकाबले में भारतीय पारी को ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या ने संभाला। एक समय  इंडिया ने 157 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद पंत और पंड्या ने मोर्चा संभाला। इन दोनों ने 5वें विकेट के लिए 73 बॉल पर 99 रन की। भारत की ओर से पंत नेसबसे ज्यादा 78 रन बनाए। इसके लिए उन्होंने 62 बॉल का सामना किया।  इनके अलावा धवन ने 56 बॉल पर 67 और हार्दिक ने 44 बॉल पर 64 रन की पारी खेली। आज पंत ने अपने करियर की तीसरी, धवन ने 32वीं और पांड्या ने सातवीं फिफ्टी जड़ी। वहीं शार्दूल ठाकुर ने 21 बॉल पर 30 रन बनाए। भारतीय पारी में कुल 11 छक्के लगे, जिसमें पंत और हार्दिक ने चार-चार छक्के जड़े, जबकि शार्दूल ने तीन सिक्स लगाए।

आखिरी और निर्णायक मुकाबले में पांड्या ने दो कैच छोड़। उन्होंने इंग्लैंड की पारी के 34वें ओवर की पांचवीं बॉल पर सैम करन को जीवनदान दिया। पांड्या ने प्रसिद्ध कृष्णा की बॉल पर बाउंड्री पर सैम कुर्रन का आसान कैच छोड़ा। उस समय कुर्रन 22 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं इससे पहले पांचवें ओवर की चौथी बॉल पर बेन स्टोक्स का आसान कैच छोड़ दिया था। उस समय स्टोक्स 15 रन बनाकर खेल रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here