bhardwaj

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता गोविंद भारद्वाज का नाम सुर्खियों में है. सुर्खियों में इसलिए क्योंकि उन्हें एक बार फिर से आपातकाल बंदियों के अखिल भारतीय संगठन लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है. प्रजातंत्र के विजय पर्व पर रविवार (21 मार्च) को दिल्ली में स्वर्ण जयंती सदन स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में हुई लोकतंत्र सेनानी संघ की राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई. बैठक में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं सांसद सुशील मोदी, केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री पुरुषोत्तम रूपाला, सांसद श्री नीरज शेखर, सांसद श्री शिवप्रताप शुक्ला, सांसद श्री अशोक वाजपेयी,सांसद श्री कैलाश सोनी, पूर्व सांसद श्री के सी त्यागी प्रमुख तौर से मौजूद रहे. इनके अलावा बैठक में देश भर के अलग-अलग प्रांतों से आए पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने हिस्सा लिया.

bhardwaj

बैठक के बाद संगठन के त्रि-वार्षिक चुनाव हुए. जिसमें मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी दोबारा से लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर चुने गए. वहीं हरियाणा के नारनौल से गोविंद भारद्वाज को भी दोबारा से लोकतंत्र सेनानी संघ का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुना गया. लोकतंत्र सेनानी संघ की राष्ट्रीय परिषद में हरियाणा से इस बार 2 नए सदस्य भी चुने गए. इनमें फरीदाबाद से रवि भूषण खत्री और पंचकूला से रामअवतार सिंगल का चयन किया गया. जबकि प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री पद पर पुराने लोगों को ही चुना गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here