दिल्लीः हरभजन सिंह ने रविचंद्रन अश्विन के साथ मतभेद की खबरों को खारिज किया है और कहा है कि उन्हें अपने जूनियर खिलाड़ियों से जलन नहीं है। हरभज ने यह बातें इंस्टाग्राम पर अश्विन के साथ लाइव चैट के दौरान कही।
हरभजन ने कहा कि कई लोगों को लगता है कि हमारे बीच जलन है, लेकिन मैं इस बात को सिरे से खारिज करता हूं। हमारे बीच ऐसा कुछ भी नहीं है और अश्विन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर हैं। उन्होंने कहा कि मुझे नाथन लियोन भी काफी पसंद हैं। मैं हमेशा उनकी तारीफ करता हूं क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी करते हैं जहां स्पिनरों को गेंदबाजी करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। मैं अश्विन को शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वह ज्यादा से ज्यादा विकेट लें।
39 वर्षीय हरभजन ने आखिरी बार भारत के लिए 2015 में टेस्ट मैच खेले थे। उन्होंने 103 टेस्ट मैच में 417 विकेट लिये हैं। हालांकि उन्होंने अभी तक क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है। वहीं अश्विन ने भारत के लिए अब तक 71 टेस्ट मैच खेले हैं और उनके नाम 365 विकेट हैं। अश्विन ने भारत के लिए 111 वनडे मुकाबले खेले हैं और 32.91 के औसत से 150 विकेट झटके हैं। 33 वर्षीय अश्विन ने 46 टी-20 मैच में 22.94 के औसत से 52 विकेट लिए हैं।
दोनों खिलाड़ियों के बीच 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत पर चर्चा हो रही थी। चेन्नई के उस मुकाबले में हरभजन ने सात विकेट झटके थे जिसमें मैथ्यू हेडन का विकेट भी शामिल था, जिन्होंने 203 रन की बड़ी पारी खेली थी। भारत ने यह मुकाबला दो विकेट से जीता था और हरभजन को मैच में 15 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित हुए थे।