लगातार चौथे दिन गिरा बाजार, निवेशकों के 3.57 लाख करोड़ रुपए डूबे

0
168

नई दिल्ली. शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला लगातार चौथे दिन जारी रहा। इसके चलते निवेशकों में भारी हताशा है। एक अनुमान के मुताबिक, इस गिरावट के कारण निवेशकों के लगभग 3.57 लाख करोड़ रुपए डूब गए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के मामले बढ़ने से और महंगाई में बढ़ोतरी, निवेशकों के सेंटीमेंट्स पर भारी पड़ा, जिसकी वजह से घरेलू इक्विट मार्केट में लगातार चौथे दिन गिरावट आई। मंगलवार को बीएसई लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 2,07,28,276.29 करोड़ रुपए था, जो बुधवार को 3,57,023.35 करोड़ रुपए घटकर 2,03,71,252.94 करोड़ रुपए पर आ गया।

जानकारों के मुताबिक निवेशक बड़ी आस के साथ बुधवार को व्यापारी कारोबार पर नजर बनाए हुए थे, मगर दिनभर उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद 30 शेयरों का बीएसई इंडेक्स सेंसेक्स 562.34 प्वाइंट्स या 1.12 फीसदी गिरकर 49,801.62 के स्तर पर क्लोज हुआ। वहीं, निफ्टी 189.15 अंक या 1.27 फीसदी फिसलकर 14,721.30 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल 30 में से 26 शेयरों में गिरावट रही, जिसमें ONGC का शेयर सबसे ज्यादा 4.78% टूटा। SBI, सन फार्मा और NTPC के शेयरों में सबसे ज्यादा 3% तक की गिरावट रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर भी 2% से ज्यादा टूटा, जबकि ITC के शेयर में 1.42% की बढ़त के साथ बंद हुआ है। सबसे ज्यादा बैंकिंग, ऑटो और मेटल शेयरों में बिकवाली रही। निफ्टी मेटल इंडेक्स 2.4% और ऑटो इंडेक्स में 1.9% की गिरावट रही। इसके अलावा बैंकिंग इंडेक्स 575 अंकों की गिरावट के साथ 34,229.25 पर बंद हुआ है। सुबह सेंसेक्स 72 अंक ऊपर 50,436.02 पर और निफ्टी 36 अंक ऊपर 14,946.55 पर खुला था।

BSE पर 3,125 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें 839 शेयर बढ़त और 2,146 गिरावट के साथ बंद हुए है। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी 3.61 लाख करोड़ रुपए घटकर 203.67 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जो कल 207.28 लाख करोड़ रुपए था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here