फोटो सोशल मीडिया

आयरलैंड और नीदरलैंड ने भी एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन पर रोक लगा दी है। इन दोनों देशों ने नॉर्वे में एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन लगने के बाद ब्लड क्लॉटिंग के मामले सामने आने के बाद रविवार को टीके पर अस्थाई रोक लगाने का फैसला लिया। आयरलैंड के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रोनन ग्लिन ने कहा कि नॉर्वे की मेडिसिन एजेंसी के अनुसार एस्ट्राजेनेका वैक्सीन लगने के बाद ब्लड क्लॉटिंग के चार मामले सामने आए, जिसके बाद यह कदम उठाया गया। वहीं, नीदरलैंड्स की सरकार ने कहा कि वैक्सीन पर सस्पेंशन कम से कम 29 मार्च तक जारी रहेगा।

उधर, एस्ट्राजेनेका कंपनी ने कहा है कि हमने ब्रिटेन और यूरोपी संघ के सदस्य देशों के करीब 1.7 करोड़ वैक्सीनेट लोगों के डेटा का रिव्यू किया है। इनमें वैक्सीन की वजह से ब्लड क्लॉटिंग के कोई सबूत नहीं मिले हैं। कंपनी ने वैक्सीन की सुरक्षा और असर को लेकर ट्रायल के दौरान ही गहन अध्ययन करने का दावा किया है।

आपको बता दें कि एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन पर डेनमार्क, ऑस्ट्रिया, इटली, बुल्गारिया, रोमानिया, एस्टोनिया, लिथुआनिया, लक्जमबर्ग, लातविया और गैर-यूरोपीय संघ (EU) के देश नॉर्वे और आइसलैंड ने भी एहतियातन रोक लगा दी है।

वहीं ब्रिटेन के मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी ने कहा है कि अब तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन की वजह से ही ब्लड क्लॉटिंग के मामले सामने आ रहे हैं। दुनियाभर में इस समय कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। लिहाजा लोगों को अभी भी वैक्सीन लेना जारी रखना चाहिए।

अमेरिका की जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में कोरोना से अब तक लगभग 12 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 26.54 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

कोविड-19 से प्रभावित होने वाले टॉप-10 देशों की सूची निम्नलिखित प्रकार हैः-

देश संक्रमित मौतें
अमेरिका 29.44 लाख 434889
ब्राजील 1,15 करोड़ 278,229
भारत 1,14 करोड़ 158,725
रूस 43.41 लाख 90558
ब्रिटेन 42.71 लाख 125,753
फ्रांस 41.32 लाख 90,583
इटली 32.23 लाख 102,145
स्पेन 31.84 लाख 72,258
तुर्की 28.79 लाख 29,489
जर्मनी 25.78 लाख 73,463

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here