भारत कोरोना वायरस से बढ़ते मामलों का असर इंग्लैंड के पांच मैच की टी-20 सीरीज पर भी देखने को मिल रहा है। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन कोविड-19 के कारण सिर्फ 50 प्रतिशत दर्शकों को ही मैदान पर एंट्री मिलेगी। जीसीए (GCA) यानी गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। इस तरह से एक लाख 32 हजार क्षमता वाले इस स्टेडियम में सिर्फ 66 हजार दर्शक मैच देख पाएंगे।

आपको बता दें कि पांचों टी-20 मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेले जाएंगे। जीसीए के उपाध्यक्ष धनराज नथवानी ने कहा कि सिर्फ 50 फीसदी टिकट ही ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से उपलब्ध रहेंगे। साथ ही पूरे स्टेडियम को सैनिटाइज करवाया गया है। यहां कोविड गाइडलाइंस का अच्छे से पालन करवाया जाएगा।

केंद्र सरकार ने आउटडोर गेम्स के लिए नया एसओपी (SoP) यानी मानक संचालन प्रक्रिया जारी किया था, जिसमें स्टेडियम में 100 फीसदी दर्शकों को एंट्री देने की इजाजत दी गई थी, लेकिन पिछले दिनों कोविड-19 के मामलों में तेजी आई है, जिसके कारण देश के कई इलाकों में एक बार फिर कर्फ्यू लगाया गया है। भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच 14 मार्च, तीसरा 16 मार्च, चौथा 18 मार्च और पांचवां मैच 20 मार्च को खेला जाएगा।

महाराष्ट्र सरकार ने 23 मार्च से भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू हो रही वनडे सीरीज में दर्शकों की एंट्री पर बैन लगा दिया है। इस महामारी से देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है और वनडे सीरीज के तीनों मैच पुणे में ही खेले जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here