Mamata-Banerjee
फोटो: सोशल मीडिया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव प्रचार के दौरान घायल हो गई हैं. कहा जा रहा है कि उनके टखनों में चोट आई है. ममता अस्तपाल में भर्ती हैं. अब उनके समर्थक सड़क पर उतरे हैं. समर्थकों ने ममता पर हुए हमले का बीजेपी पर आरोप लगाते हुए नारेबाजी की और ट्रेनें रोकीं.

अब ऐसे में ममता बनर्जी ने वीडियो मैसेज जारी कर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेताओं और कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील की है. ममता बनर्जी बुधवार (11 मार्च) को नंदीग्राम में हुए कथित हमले के बाद से कोलकाता के अस्पताल में भर्ती हैं. वीडियो में सीएम ममता ने बताया कि उनके सिर और पैर में बहुत दर्द है.

ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से जारी एक वीडियो में ममता ने कहा- ‘मैं मेरे भाइयों-बहनों से शांत रहने की अपील करती हूं. उन्होंने कहा कि ये सही है कि कल मुझे चोट लगी थी. मेरे पैरों, हाथ, टखनों में चोट आई है. लिगामेंट्स डैमेज हुए हैं. कल मैं अपनी गाड़ी के बोनेट पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन कर रही थी, तभी पीछे से धक्का लगा था. इससे मैं गिर पड़ी थी और जिससे चोटें आई हैं. इस घटना के बाद मेरे सिर और सीने में दर्द भी है.’

सीएम ने कहा कि धक्की-मुक्की में गाड़ी का पहिया मेरे पैर पर लगा था. इस हालत में मेरे पास जो भी जरूरी दवाइयां थी, जो कि हमेशा मेरे पास रहती हैं. उन्हें खाकर मैं तुरंत कोलकाता के लिए रवाना हुई थी. उसके बाद से मेरा इलाज चल रहा है.

बनर्जी ने कहा- ‘मैं टीएमसी कार्यकर्ताओं और सभी लोगों से अपील करती हूं कि शांति और संयम बनाए रखें. ऐसा कुछ भी मत करिएगा जिससे जनता को किसी भी तरह की तकलीफ हो और कानून का उल्लंघन हो.’ 1 मिनट 19 सेकेंड के वीडियो में मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं उम्मीद करती हूं कि अगले दो तीन दिन में मैं दोबारा चुनाव प्रचार अभियान के काम में लौट पाऊंगी. उन्होंने कहा कि मुझे शायद पुरुलिया की रैली व्हीलचेयर पर करनी पड़े. इसे मैं मैनेज कर लूंगी.

बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया कि जब वह कार में सवार हो रही थीं तो चार-पांच लोगों ने उन्हें धक्का दिया. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि चोट लगने की वजह से उनके पैर में सूजन आ गयी और उन्हें बुखार जैसा लग रहा है.

बनर्जी के इलाज करने वाली टीम में शामिल चिकित्सक ने बताया कि अस्पताल के चिकित्सकों ने बनर्जी के स्वास्थ्य पर अगले 48 घंटे तक नजर रखने का फैसला किया है. पूर्वी मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में शाम को कथित हमले के बाद बनर्जी ने सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी.

इस मामले में चुनाव आयोग ने स्थानीय अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है. तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यह प्रचार अभियान से ममता बनर्जी को दूर करने की साजिश है. वहीं बीजेपी का कहना है कि पूरे मामले की सीबीआई जांच हो.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here