पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी घायल हैं और उन्हें कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर डॉक्टरों की एक टीम उनकी सेहत की निगरानी कर रही है। ममता बाएं पैर में फ्रैक्चर है। उनके बाएं पैर पर प्लास्टर चढ़ा हुआ है।
ममता बनर्जी बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र नंदीग्राम में चोटिल हो गई थी। इसके बाद उन्हें उपचार के लिए कोलकात लाया गया। उनके अस्पताल पहुंचने से पहले स्वास्थ्य सचिव नारायण निगम अस्पताल पहुंचे। साथ ही ममता बनर्जी के भतीजे एवं सांसद अभिषेक बनर्जी भी अस्पताल पहुंचे। सबसे पहले ममता बनर्जी के पैर का एक्स-रे किया गया। पांच सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है, जिसमें मेडिकल बोर्ड में कार्डियोलॉजिस्ट, आर्थोपेडिक, न्यूरो सर्जन सहित अन्य विशेषज्ञ शामिल हैं। एसएसकेएम अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई है।
ममता ने बीजेपी पर अपने खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है। वहीं बीजेपी और कांग्रेस ने कहा है कि ममता झूठ बोल रही हैं। इन पार्टियों के मुताबिक ममता को इस बार के विधानसभा चुनाव में अपनी जमीन खिसकती नजर आ रही है, इसलिए वो वोटरों की सहानुभूति हासिल करने के लिए पाखंड कर रही हैं।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “यह सहानुभूति बटोरने के लिए सियासी पाखंड है। उन्हें (ममता को) लगा कि नंदीग्राम में जीतना मुश्किल है तो उन्होंने चुनावों से पहले यह नौटकीं रची है। वह केवल मुख्यमंत्री नहीं, पुलिस मंत्री भी हैं। क्या आप यकीन कर पाएंगे कि पुलिस मंत्री के साथ एक भी पुलिस नहीं थी?”
वहीं बीजेपी ने भी पूरे घटनाक्रम को ममता का पाखंड ही बताया है। पार्टी ने ट्वीट कर कहा है कि ममता बनर्जी को किसी ने धक्का नहीं दिया है। पार्टी ने कहा है कि वह हाथ से निकल चुकी चुनावी लड़ाई में सहानुभूति मत बटोरने की कोशिश हैं।
उधर, तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने अस्पताल में भर्ती ‘दीदी’ की तस्वीर के साथ ट्वीट किया, “बीजेपी को लोगों, तुम खुद बंगाल की जनता की ताकत रविवार, 2 मई को देख लेना। तैयार रहो।”
.@BJP4Bengal Brace yourselves to see the power of people of BENGAL on Sunday, May 2nd.
Get READY!!! pic.twitter.com/dg6bw1TxiU
— Abhishek Banerjee (@abhishekaitc) March 10, 2021