Rahul Gandhi On Jyotiraditya Scindia
फाइल फोटो

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार किया है। सिंधिया ने राहुल के बैक बेंचर वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि काश राहुल गांधी इतनी चिंता तब करते, जब मैं कांग्रेस में था।

उन्होंने ने राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जितनी चिंता राहुल जी को अब है, काश उतनी चिंता तब होती, तो मैं कांग्रेस में होता। इससे ज्यादा मुझे कुछ नहीं कहना है। उसके बाद वह आगे निकल गए।

राहुल गांधी ने अपने पुराने सहयोगी एवं बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर सोमवार को निशाना साधा था। राहुल ने कहा था कि अगर वह कांग्रेस में होते तो एक दिन सीएम जरूर बनते। उन्होंने कहा कि सिंधिया के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ काम कर संगठन को मजबूत बनाने का विकल्प था। मैंने उनसे कहा था कि आप मेहनत कीजिए, एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे. लेकिन उन्होंने दूसरा रास्ता चुना।

राहुल ने कहा कि आज वह बीजेपी में सिंधिया बैकबेंचर हैं। राहुल ने कहा,”लिख कर ले लीजिए वो वहां कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। उन्हें वापस यहीं आना होगा.” राहुल ने यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आरएसएस की विचारधारा से लड़ने और किसी से भी नहीं डरने की नसीहत भी दी.

दरअसल, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से टकराव के बीच सिंधिया 11 मार्च 2020 को बीजेपी में शामिल हो गए थे। साथ ही सिंधिया खेमे के 20 से अधिक विधायकों ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया थ।. ऐसे में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस की मध्य प्रदेश सरकार गिर गई थी।

वहीं, राहुल के बयान पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल से मांग की है कि वह राजस्थान में सचिन पायलट को सीएम बना दें। साथ ही ट्विटर पर भी सचिन पायलट को सीएम बनाने की मांग ट्रेंड कर रहा है। बीजेपी ने कहा है कि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस दूल्हा कोई और दिखाया, लेकिन शादी किसी और से करा दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here