PM Narendra Modi
File Picture

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मैत्री सेतु का उद्घाटन करेंगे। यह पुल भारत और बांग्लादेश के बीच फेनी नदी पर बनाया गया है और  इसके माध्यम से त्रिपुरा के दक्षिणी हिस्से से बांग्लादेश के चटगांव तक पहुंचना आसान हो जाएगा। पीएम मोदी आज त्रिपुरा में इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कई परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

पीएमओ (PMO) यानी प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक मैत्री सेतु भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ते द्विपक्षीय और दोस्ताना संबंधों का प्रतीक है। इस पुल का निर्माण त्रिपुरा और बांग्लादेश के बीच सीमा पर बहने वाली फेनी नदी पर किया गया है। इसका निर्माण नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 133 करोड़ रुपए की लागत से किया है। इसकी लंबाई 1.9 किलोमीटर है। यह पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा के कस्बे सबरूम को बांग्लादेश के रामगढ़ से जोड़ता है।

इस कार्यक्रम के दौरान मोदी सबरूम में इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट तैयार करने के लिए नींव रखेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी अगरतला स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन भी करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here