दिल्लीः यदि आप शराब पीने के शौकीन है, तो आपके लिए यह बुरी खबर है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शराब 70 प्रतिशत महंगी हो गई है।
दिल्ली सरकार के आबकारी उपायुक्त  संदीप मिश्रा ने चार मई की देर रात यह आदेश जारी किया। आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में पांच मई से शराब की बिक्री पर 70 प्रतिशत विशेष कोरोना शुल्क लगेगा। यह शुल्क शराब की बोतल पर अंकित अधिकतम खुदरा मूल्य पर देय होगा। आदेश के मुताबिक इससे एकत्रित शुल्क को प्रत्येक सप्ताह सरकार के खाते में जमा कराना होगा।
आपको बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से देशव्यापी लॉकडाउन 3.0 चार मई से शुरू  हुआ। इस दौरान दिल्ली में कुछ रियायतें दी गई और 40 दिन बाद शराब की दुकानें खुली थीं। इसके चलते  जगह-जगह शराब की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ जुट गई और इस दौरान लॉकडाउन के दिशा- निर्देशों का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन हुआ। भीड़ के बेकाबू होने पर दुकानों को बंद भी कराना पडा था। यहां पांच मई को भी शराब की दुकानें खुलने से पहले विभिन्न जगहों पर खरीदारों की लंबी-लंबी लाइनें नजर आईं।
  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here