Atum 1.0 भारतीय बाजार में लॉन्च, 7 रुपये में 100 किलोमीटर के सफर का दावा

0
167

नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल के दाम में बेतहाशा वृद्धि को लेकर हर कोई परेशान है। वाहन ईंधन के बिना चलाना संभव नहीं और ईंधन खरीदना महंगा पड़ रहा है। कंपनियां भी इस पर नजर रखे हुए हैं। यही कारण है कि इलेक्ट्रिक व्हीक्ल की डिमांड भी मार्केट में तेजी से बढ़ रही है। अगर आप इलेक्ट्रिक टू स्कूटर लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए काफी अच्छी खबर है। atumobile प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी न्यू जेनरेशन इलेक्ट्रिक बाइक Atum 1.0 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। लोगों को यह इसलिए आकर्षित कर रहा है कि सिर्फ 7 रुपये में इससे 100 किमी तक का सफर पूरा किया जा सकता है।

हैदराबाद की स्टार्टअप कंपनी Atumobile प्राइवेट लिमिटेड ने Atum 1.0 को बनाया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक का बेस प्राइस 50,000 रुपए है। कंपनी का कहना है कि ये इलेक्ट्रिक बाइक सिर्फ 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और फुल चार्ज में 100 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है। बैटरी की 2 साल की गारंटी है और सिर्फ 7 से 8 रुपए के खर्च में फुल चार्ज हो जाती है।

माना जा रहा है की Atumobile की ये बाइक Revolt की RV400 इलेक्ट्रिक बाइक को टक्कर दे सकती है। RV400 पूरी तरह स्मार्ट बाइक है, इस बाइक को आप अपने फ़ोन से भी आप कनेक्ट कर सकते हैं। ये बाइक आपको नजदीकी स्वैप स्टेशन का रास्ता भी दिखती है, जहां जाकर आप बैटरी चेंज करा सकते हैं। इसकी बुकिंग के लिए कंपनी के आधिकारिक पोर्टल Atumobile.co पर जाना है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक की बाजार में जल्द ही डिलीवरी शुरू करने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here