supreme Court

ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर दिखाए जा रहे फिल्मों और वेबसीरीज को लेकर इन दिनों बवाल मचा है. बवाल की वजह अश्लील कंटेंट है. ओटीटी (ओवर द टॉप) प्लेटफॉर्म पर अश्लील कंटेंट प्रसारित किया जा रहा है. इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी बड़ा बयान दिया है. कोर्ट ने कहा कि पब्लिक के सामने लाने से पहले इनकी स्क्रीनिंग करने की जरूरत है. तांडव वेबसीरीज पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस अशोक भूषण ने मौखिक रूप से यह टिप्पणी की है.

जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली बेंच ने सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि वह सोशल मीडिया के नियमन संबंधी सरकार के हालिया दिशा-निर्देशों के बारे में शुक्रवार को जानकारी दें. इसी दिन अमेजन प्राइम की इंडिया प्रमुख अर्पणा पुरोहित की याचिका पर भी सुनवाई की जाएगी.

सुप्रीम कोर्ट एमेजॉन प्राइम वीडियो की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई कर रहा था. पुरोहित ने वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर दर्ज एफआईआर के संबंध में इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज किए जाने के फैसले को चुनौती दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here