Uttar Pradesh Assembly
उत्तर प्रदेश विधानसभा

उत्तर प्रदेश विधानसभा के सामने एक दरोगा ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. ये घटना गेट नंबर 7 के पास की है. दरोगा का नाम निर्मल चौबे है. वे विधानसभा ड्यूटी पर तैनात थे. उन्हें अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया जहां पर उनकी मौत हो गई.

जांच के दौरान मौके से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने बीमारी के चलते ये कदम उठाने की बात कही है. चौबे ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने सीएम से बच्चों का ध्यान रखने की बात कही है. हालांकि पुलिस अभी सुसाइड नोट की जांच कर रही है.

हादसे के बाद पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि सब इंस्पेक्टर निर्मल कुमार चौबे 53 साल के थे और वे चोलापुर, बारा जिले के रहने वाले थे. उनकी ड्यूटी गेट नंबर 7 पर लगाई गई थी. अचानक दिन में 3.03 बजे गोली चलने की आवाज आई जिसके बाद अन्य पुलिसकर्मियों ने वहां जाकर देखा तो ये गिरे हुए थे. इन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर उन्होंने दम तोड़ दिया. ठाकुर ने बताया कि उनके पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जो उन्होंने मुख्यमंत्री जी को लिखा है. जिसमें उन्होंने साफ लिखा है कि मेरी तबियत खराब है और मैं जा रहा हूं.

कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में भी साफ देखा जा सकता है कि निर्मल कुमार वहां पर बैठे हुए थे और उन्होंने अचानक खुद को गोली मार ली. इस दौरान वहां पर कोई अन्य व्यक्ति मौजूद नहीं था. उनके परिवार से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here