दुनिया के तमाम देश ऐसे थे जहां कोरोना वायरस पूरी तरह से खत्म हो चुका था लेकिन अब उन्हीं देशों में ये महामारी तेजी से वापस लौट रही है. इन देशों में न्यूजीलैंड भी शामिल है. न्यूजीलैंड कोरोना फ्री देश हो चुका था लेकिन अब यहां फिर से कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. राजधानी ऑकलैंड में लॉकडाउन लगा दिया है.
प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने कहा कि न्यूजीलैंड में कम्युनिट स्प्रेड के ताजा मामलों की पुष्टि हुई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने मीडिया से कहा, ‘न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में कोरोना अलर्ट लेवल 1 से बढ़कर 3 हो गया है, जबकि अन्य जगहों पर अलर्ट लेवल 2 हो गया है. ऑकलैंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लॉकडाउन लगाया गया है.
न्यूजीलैंड स्वास्थ्य मामलों के महानिदेशक एश्ले ब्लूमफील्ड ने कहा कि कम्युनिटी स्प्रेड के लक्षण असामान्य हैं और संक्रमण का स्रोत अज्ञात है, जिसकी जांच की जा रही है. प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने लोगों से भी अपील की है कि वे कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए घर पर रहें. ऑकलैंड में रविवार सुबह छह बजे से सात दिनों के लिए तीसरे स्तर का लॉकडाउन लागू होगा. तीसरे स्तर के लॉकडाउन में सभी तरह के आयोजनों पर प्रतिबंध लगा दिया है, सख्त पाबंदियां रहेंगी. देश के बाकी हिस्से में दूसरे स्तर का लॉकडाउन लागू है जिसमें दर्शकों के बिना खेलों का आयोजन हो सकता है.
बता दें, न्यूजीलैंड में दो बार कोरोना वायरस के खत्म होने की घोषणा हो चुकी है, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते एक बार फिर ऑकलैंड में लॉकडाउन लगाना पड़ा है. शनिवार तक विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11.40 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है जबकि मृतकों की संख्या 25.31 लाख से ज्यादा हो गई है. दोबारा से बढ़ते कोरोना संक्रमण ने सभी देशों की चिंता बढ़ा दी है.
ऐसे देश जहां अब तक 10 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं, वे ब्रिटेन (4,166,727), रूस (4,164,802), फ्रांस (3,746,475), स्पेन (3,180,212), इटली (2,868,435), तुर्की (2,674,766), जर्मनी (2,426,819), कोलम्बिया (2,241,225), अर्जेंटीना (2,093,645), मेक्सिको (2,069,370), पोलैंड (1,673,252), ईरान (1,607,081), दक्षिण अफ्रीका (1,509,124), यूक्रेन (1,373,139), इंडोनेशिया (1,314,634), पेरू (1,300,799), चेक रिपब्लिक (1,198,168) और नीदरलैंड्स (1,088,730) हैं.
इस घातक वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या की बात करें तो अमेरिका के बाद दूसरी सबसे ज्यादा मौतें ब्राजील में और उसके बाद मैक्सिको और भारत में हुईं हैं. ब्राजील में अब तक 251,498, मैक्सिको में 183,692 और भारत में 156,705 मौतें दर्ज हो चुकी हैं. वहीं 20 हजार से ज्यादा मौतों वाले देशों में ब्रिटेन (122,303), इटली (96,974), फ्रांस (85,734), रूस (83,481), जर्मनी (69,327), स्पेन (68,813), ईरान (59,830), कोलंबिया (59,396), अर्जेंटीना (51,795), दक्षिण अफ्रीका (49,667), पेरू (45,683), पोलैंड (43,094), इंडोनेशिया (35,518), तुर्की (28,358), यूक्रेन (26,991), बेल्जियम (22,006) और कनाडा (21,868) हैं.