नई दिल्ली. मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड सामान्यत: मारुति और इसके पूर्व में मारुति उद्योग लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। यह संगठन भारत में मोटर निर्माता है। यह जापानी मोटरगाडी एवं मोटरसाइकिल निर्माता सुजुकी की एक सहायक कंपनी है। नवंबर 2012 तक, भारतीय यात्री कार बाज़ार में इस कंपनी की हिस्सेदारी 37% की थी। मारुति सुजुकी प्रवेश स्तर से कारों की पुरी श्रृंखलाओं के निर्माता एवं विक्रेता रह चुके हैं। प्रवेश स्तर ऑल्टो से हैचबैक रिट्ज़, ए स्टार, स्विफ्ट, वैगन आर, ज़ेन और सेडान वर्ग में डिज़ायर, किज़ाषीतथा ‘सी’ वर्ग में ईको, ओम्नी एवं अन्य आवश्यकताओं वाले कार जैसे सुजुकी अरटीगा और स्पोर्टस यूटिलिटी वाहन ग्रांड विटारा के लिये मारुति सुजुकी देश भर में प्रसिद्ध है।
अब मारूति सुजुकी ने अपनी मशहूर हैचबैक कार Maruti Swift के नए फेसलिफ्ट मॉडल को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। लुक पहले की तुलना में ज्यादा आकर्षक हो गया है। कंपनी के मुताबिक नई Maruti Swift 5 वैरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें LXI, VXI, ZXI, ZXI+ और ZXI+ डुअल टोन शामिल हैं। इसके टॉप वैरिएंट को स्पोर्टी लुक दिया गया है।
नई Maruti Swift में सबसे बड़ा बदलाव इंजन में दिखाई दे रहा है। इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का नया दमदार K12N पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है। इंजन 90bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये पेट्रोल इंजन आइडल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो कि कार के माइलेज को बेहतर बनाता है। मारुति कंपनी का दावा है कि इस कार का मैनुअल वैरिएंट 23.20 किलोमीटर प्रतिलीटर और AGS ट्रांसमिशन वैरिएंट 23.76 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है।
इसके अलावा सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें एडवांस सेफ्टी फीचर्स को भी शामिल किया है। डुअल एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर सीट बेल्ट, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, ISOFIX, रियर पार्किंग कैमरा के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं।