सवांददाता: राजीव प्रकाश रंजन
पटना (फतुहां) – उत्तर प्रदेश में आतंक का राज बंद करो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस्तीफा दो बेगुनाहों को बर्बर दमन और पुलिस की ज्यादती बंद करो पुलिस राज नहीं उत्तर प्रदेश सरकार कानून का राज कायम करो उत्तर प्रदेश सरकार शांतिपूर्ण आंदोलन एवं आम जनता पर हमला और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करना बंद करो पुलिस एवं सशस्त्र बलों द्वारा हुई हिंसक घटनाओं एवं मौत के न्यायिक जांच कराओ गिरफ्तार प्रदर्शनकारी को अविलंब रिहा करो उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार में नागरिकता संशोधन कानून एनआरसी एनपीआर के खिलाफ शांतिपूर्ण लोकतंत्र विरोधी को दबाने के लिए प्रत्येक लोकतांत्रिक आवाज एवं अल्पसंख्यक समुदाय के विरुद्ध चौतरफा हमला बोल दिया है अभी तक 20 से ज्यादा लोग पुलिस के हिंसा में मारे जा चुके हैं यहां तक कि पुलिस थानों में नाबालिग को यातना देने की चिंताजनक खबर आ रही है ऐसे वीडियो प्रमाण मिल रहा है जिसमें पुलिस मुसलमानों को भी संप्रदायिकता और जान से मारने की धमकी दे रही है और उनके घरों में लूटपाट तोड़फोड़ कर रही है मुस्लिम समुदाय से बिना गुनाह के झूठे अपराध में फंसाया जा रहा है बांधलो मानवाधिकार संगठनों और विरोध में शामिल हो रहे आम नागरिक को गिरफ्तार कर जेल में डाला जा रहा है वहां पुलिस जुलूस में शामिल निर्दोष लोगों को फोटो अखबार में छपा कर ब्रांडेड नोटिस जारी कर रही है उत्तर प्रदेश की किस जिला में इंटरनेट को बंद कर दिया गया है लगता है कि योगी सरकार किसी भी कीमत पर विरोध करने की जनता के अधिकार को छूना चाहती है इसीलिए वहां ऐसी तमन्ना करवाई कर रहे कि प्रदर्शन करने वाले को सबक सिखाया जा सके प्रधानमंत्री मोदी ने लखनऊ में दिए वक्त अदनान मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार इसी कार्रवाई को अपना समर्थन दिया हम मांग करते हैं कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ तत्काल अपने पद छोड़ें और सर्वोच्च न्यायालय उत्तर प्रदेश के हालात पर निष्पक्ष जांच कराने के लिए एक एसआईटी का गठन करें ताकि दोषी पुलिसकर्मी अधिकारियों को दंडित किया जाए हमारा सभी लोकतंत्र संगठन एवं आम आवाम लोग मांग कर रहे हैं कि पूरे देश में जो एनआरसी को जबरन जनता के ऊपर थोपा जा रहा है भाकपा माले प्रखंड कमेटी की ओर से सोमवार को फतुहा महारानी चौक से विरोध मार्च निकाला गया फिर फतुहा चौराहा पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव फतुहा शैलेन्द्र यादव ने कहा कि केन्द्र और राज्यों में बैठी सरकार लगातार किसान एवं मजदूरों पर काले कानून थोप रही है इस सभा में दिना नाथ केशरी रविन्द्र यादव मुन्ना पंडित संगीता देवी जितेन्द्र पासवान सम्भु राम पप्पू राम अकलेश पासवान पंकज यादव रविन्द्र पासवान गीता देवी अकली देवी माया देवी अनिता देवी समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।