Yogi Adityanath On Rahul Gandhi
फाइल फोटो

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर चर्चा में हैं. अब उन्होंने उत्तर भारत को लेकर ऐसा कुछ कह दिया है कि बीजेपी उन पर हमलावर हो गई है. राहुल के दक्षिण भारत और उत्तर भारत की तुलना करने वाले बयान पर उन्हें बीजेपी की ओर से जमकर लताड़ लग रही है. अमेठी की सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है.

योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके लिखा- ”राहुल, सनातन आस्था की तपस्थली केरल से लेकर प्रभु श्री राम की जन्मस्थली उत्तर प्रदेश तक सभी लोग आपको समझ चुके हैं. विभाजनकारी राजनीति आपका राजनीतिक संस्कार है. हम उत्तर या दक्षिण में नहीं, पूरे भारत को माता के स्वरूप में देखते हैं.”

ऐसे में बीजेपी ने राहुल गांधी को उत्तर भारतीयों के खिलाफ बताया. बीजेपी के कई नेताओं ने राहुल पर निशाना साधते हुए उन पर आरोप लगाया कि वे अवसरवादी हैं जबकि उन्होंने और उनके परिवार के सदस्यों ने उत्तर प्रदेश में अमेठी से कई चुनाव जीते हैं.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक ट्वीट में कहा, ”कुछ दिन पहले वह (गांधी) पूर्वोत्तर में थे, भारत के पश्चिमी हिस्से के खिलाफ जहर उगल रहे थे. आज वह दक्षिण में उत्तर के खिलाफ जहर उगल रहे हैं. विभाजन और शासन की राजनीति काम नहीं करेगी राहुल गांधीजी! लोगों ने इस राजनीति को खारिज कर दिया है. देखें गुजरात में आज क्या हुआ!”

दरअसल, राहुल गांधी ने त्रिवेंद्रम में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि मैं 15 साल तक उत्तर भारत में सांसद था. मुझे एक अलग तरह की राजनीति की आदत हो गई थी. मेरे लिए केरल आना बेहद नया था क्योंकि मुझे अचानक लगा कि यहां के लोग मुद्दों में दिलचस्पी रखते हैं और जमीनी तौर पर मुद्दों के विस्तार में जाने वाले है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here