नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने देशभर में ‘आयुष्मान सीएपीएफ’ योजना शुरू करने की समयसीमा को अंतिम रूप दे दिया है। इस योजना को देशभर में मई तक लॉन्च कर कर दिया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बैठक का लक्ष्य इस योजना को राष्ट्रीय स्तर पर इस साल मई तक लॉन्च करना है। यह जवानों और उनके परिवारों के लिए पूरी तरह से कैशलेस और असीम सुविधाएं होगी।
इस योजना के तहत, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, असम राइफल्स और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के लगभग 28 लाख कर्मियों और उनके परिवारों को आयुष्मान भारत: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ’(AB PM-JAY) द्वारा कवर किया जाएगा। नाम न छापने की शर्तों पर एक वरिष्ठ एमएचए अधिकारी ने बताया कि “पिछले सप्ताह राष्ट्रीय स्तर पर आयुष्मान सीएपीएफ के लॉन्च पर चर्चा के लिए एक बैठक आयोजित की गई थी। इस साल 23 जनवरी को केवल असम में लॉन्च किया था। सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के अधिकारियों और सेवारत कर्मियों और उनके आश्रितों को सात बलों- असम राइफल्स, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसआफ), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) अपने परिवारों के साथ योजना के तहत कवर किए जाएंगे।