नई दिल्ली. बाल झड़ने लगे तो किसे चिंता नहीं होती? हम तरह-तरह के शैंपू, तेल ट्राइ करना शुरू देते हैं लेकिन अक्सर यह बात भूल जाते हैं कि बालों के झड़ने की असली वजह क्या है? अनेक कारण हैं, सभी का पोषण संभव भी नहीं। इसलिए हम बता रहे अचूक उपाय। घी बालों की सेहत के लिए बेहद लाभकारी है
बाल अगर दो मुंहे होने लगते हैं, तो उनका बढ़ना भी रुक जाता है। इसके लिए आपको रोज़ाना घी से बालों की मालिश करनी होगी। घी से सिर पर मसाज करने से ये स्कैल्प को मॉइश्चराइज करता है और साथ ही जड़ों को मज़बूत बनाता है। घी का इस्तेमाल बालों का झड़ना रोक सकता है, उन्हें चमकदार बनाता है और भी कई तरीकों से फायदा पहुंचाता है। अगर आप डैंड्रफ से परेशान हैं, तो घी में बादाम का तेल मिलाकर बालों की जड़ों में मालिश करें। इससे जल्द ही डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
अगर आप अपने बालों को लंबा करना चाह रही हैं, तो फिर घी में आंवला या प्याज़ का रस मिलाकर मसाज करने से बाल तेज़ी से बढ़ते हैं। बालों को सिल्की और चमकदार बनाना है, तो घी में ज़ैतून का तेल मिलाएं और इससे बालों पर मसाज करें। बाल सूखे और बेजान हो रहे हैं, तो इसमें घी आपकी मदद कर सकता है। घी को हल्का गुनगुना कर उससे बालों पर मसाज करें और फिर नींबू का रस लगा लें। फिर आधे घंटे बाद बालों को धो लें।