Yamaha MT15 है खास, दूर से ही आकर्षित करता है इसका बदला-बदला कलेवर

0
137

नई दिल्ली. यामाहा ने अपनी मशहूर बाइक Yamaha MT15 के नए अवतार को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे रेसिंग ब्लू पेंट स्कीम के साथ पेश किया है। ब्लू एक्सेंट को बाइक के फ्यूल टैंक से लेकर व्हील्स पर भी दिया गया है, इसके अलावा टैंक पर ग्रे हाइलाइट्स दिए गए हैं। जो कि बाइक को एक रेसिंग स्पोर्ट बाइक का लुक देते हैं।

वैसे यामाहा किसी पहचान का मोहताज नहीं, लेकिन बाजार में खास पहचान बनाने की कवायद इसेक माध्यम से की गई है। नए पेंट स्कीम के अलावा इस बाइक के मैकेनिज्म में कंपनी ने कोई भी बदलाव नहीं किया है। इस बाइक में पहले की तरह 155cc, की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन प्रयोग किया गया है। जो कि 18.5bhp की पावर और 14.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। उम्मीद है कि कंपनी इस नए पेंट स्कीम को भारतीय बाजार में भी पेश करेगी, हालांकि अभी इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। भारतीय बाजार में इस बाइक की शुरूआती कीमत 1.39 लाख रुपये है।

बता दें कि जापानी वाहन निर्माता कंपनी यामाहा का मोटरसाइकिल प्रभाग 1955 में स्थापित किया गया था, जिसकी अध्यक्षता जीनोची कावकामी ने की थी। यामाहा का सबसे पहला उत्पाद, 125सीसी दो-चक्रिय, एकल सिलेंडर मोटरसाइकिल, वायए-1 था, जोकि जर्मन डीकेडब्ल्यू आरटी125 की एक प्रति थी। यामाहा ने 1964 में थाईलैंड और 1968 में नीदरलैंड में अपनी वाहनों कि बिक्री के साथ ही अपनी एक अंतरराष्ट्रीय सहायक कंपनी स्थापित की। इसके बाद 1967 में एक नया मॉडल350 सीसी दो स्ट्रोक जुड़वां आर-1 श्रंखला में जोड़ा गया, वहीं 1968 में यामाहा ने अपना पहला चार-स्ट्रोक वाला मोटरसाइकिल, एक्सएस-1 लॉन्च किया। 1970 के दशक में यामाहा ने ऑफ-रोड रेसिंग और मनोरंजन के लिए समर्पित ऑफ-रोड बाइक भी बाजार में लेकर आयी। यामाहा ने 1960 और 1970 के दशक में भी वाहनों कि दौड़ों में हिस्सा लेता रहा। 1985 में, सड़क के लिए अधिक लोकप्रिय और व्यावहारिक उच्च-प्रदर्शन मॉडल FZ750 में पेश किया गया। यह एक अभिनव 750सीसी चार-स्ट्रोक इनलाइन चार सिलेंडर वाला मॉडल था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here