आज महानंदा नवमी…घर आएंगी लक्ष्मी, सूर्य भरेंगे जीवन में तेज

0
127

नई दिल्ली.हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, आज माघ मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि और दिन रविवार है। आज 21 फरवरी 2021 है। आज महानंदा नवमी है। आज के दिन माता लक्ष्मी की पूजा धन, वैभव और संपदा की वृद्धि के लिए किया जाता है। जो लोग महानंदा नवमी का व्रत रखते हैं और विधि विधान से माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं, उन पर माता लक्ष्मी की कृपा होती है।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, आज के दिन जो जातक सच्चे हृदय से मां लक्ष्मी का यह व्रत रखता है, उसके जीवन में यश, धन एवं वैभव सदा बना रहता है। माना जाता है कि आज के दिन जो जातक दान-पुण्य करता है उसे मृत्यु के पश्चात विष्णु लोक की प्राप्ति होती है।

महानंदा नवमी व्रत की कथा: पौराणिक कथा के अनुसार एक समय की बात है कि एक साहूकार की बेटी पीपल की पूजा करती थी। उस पीपल में लक्ष्मीजी का वास था। लक्ष्मीजी ने साहूकार की बेटी से मित्रता कर ली। एक दिन लक्ष्मीजी ने साहूकार की बेटी को अपने घर ले जाकर खूब खिलाया-पिलाया और ढेर सारे उपहार दिए। जब वो लौटने लगी तो लक्ष्मीजी ने साहूकार की बेटी से पूछा कि तुम मुझे कब बुला रही हो? अनमने भाव से उसने लक्ष्मीजी को अपने घर आने का निमंत्रण तो दे दिया, किंतु वह उदास हो गई। साहूकार ने जब पूछा तो बेटी ने कहा कि लक्ष्मीजी की तुलना में हमारे यहां तो कुछ भी नहीं है। मैं उनकी खातिरदारी कैसे करूंगी? फिर बेटी ने चौका लगाया और चौमुख दीपक जलाकर लक्ष्मीजी का नाम लेती हुई बैठ गई। तभी एक चील नौलखा हार लेकर वहां डाल गया। उसे बेचकर बेटी ने सोने का थाल, साल दुशाला और अनेक प्रकार के व्यंजनों की तैयारी की और लक्ष्मीजी के लिए सोने की चौकी भी लेकर आई। थोड़ी देर के बाद लक्ष्मीजी गणेशजी के साथ पधारीं और उसकी सेवा से प्रसन्न होकर सब प्रकार की समृद्धि प्रदान की।

अत: जो मनुष्य महानंदा नवमी के दिन यह व्रत रखकर श्री लक्ष्मी देवी का पूजन-अर्चन करता है उनके घर स्थिर लक्ष्मी की प्राप्ति होती है तथा दरिद्रता से मुक्ति मिलती है तथा दुर्भाग्य दूर होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here