कोरोना से अभी डरना है…केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए

0
127
Corona Vaxination
प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली. देश भर में कोरोना की रफ्तार में भले ही कमी आई है, लेकिन आशंकाओं में कोई कमी नहीं। लिहाजा, कोरोना प्रोटकॉल को अभी भी पहले की तरह मानने की अपील की जा रही है। कोरोना की दूसरी लहर ने आशंकित किया था, लेकिन घबराने वाली कोई बात नहीं रही। अब कोरोना के नए वायरस ने फिर से डरा दिया है। लिहाजा, केंद्र सरकार ने कार्यालयों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत अगर किसी कार्यालय में एक या दो व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाते है, तो उस जगह या एरिया में डिसइन्फेक्शन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी, जहां मरीज बीते 48 घंटे के दौरान भ्रमण किया होगा। डिसइन्फेक्शन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दफ्तर में काम फिर से शुरू किया जा सकता है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 1 अक्टूबर 2020 से देश में कोविड-19 से मृत्युदर में लगातार गिरावट आ रही है। आज की तारीख तक मृत्युदर 1।5 प्रतिशत से कम है। भारत में संक्रमितों के अनुपात में मृत्यु दर दुनिया की सबसे कम मृत्यु दर में एक है, लेकिन मुगालते में अभी नहीं रहना है। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जारी किये गये नए एसओपी के मुताबिक, केंद्र सरकार के सभी कर्मचारी कार्य दिवसों में कार्यालय आएंगे, लेकिन किसी कार्य स्थल पर बहुत सारे कोरोना संक्रमण के मामले रिपोर्ट होते हैं तो पूरे ब्लॉक या बिल्डिंग या कार्यालय को कीटाणु रहित किया जाना चाहिए।

यह भी ध्यान रहे कि कंटेनमेंट जोन में रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने अधिकारियों को इसकी सूचना देनी होगी और जब तक कि कंटेनमेंट जोन खत्म नहीं किया जाता है, तब तक कार्यालय में उपस्थित नहीं होना होगा। बीते दिनों कई मंत्रालयों और विभागों में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद यह निर्णय लिया गया है।

मंत्रालय के अनुसार, “देश में दिन-प्रतिदिन टीकाकरण में वृद्धि देखी जा रही है,” मंत्रालय ने कहा कि कुल टीकाकृत लाभार्थियों में से 68.55 प्रतिशत 10 राज्यों के हैं। इसमें कहा गया है कि कोरोना से स्वस्थ हुए 81.58 फीसदी मामले छह राज्यों में केंद्रित हैं। भारत के 1.37 लाख के वर्तमान सक्रिय केस अब देश में फैले संक्रमण का मात्र 1.26 प्रतिशत है। केरल में उच्चतम दैनिक नए मामलों 5,471 दर्ज किए गए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 3,611, जबकि तमिलनाडु में 477 नए मामले सामने आए हैं। इन राज्यों में हुए नई मृत्युओं का प्रतिशत 78.3 है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 38 मौतें हुईं। वहीं, केरल में 16 दैनिक मौतें हुईं। तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ में पांच नए मौत के केस दर्ज हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here