File Picture

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे। कांग्रेस ने रविवार को व्हिप जारी सभी सांसदों को आज सदन में मौजूद रहने के लिए कहा है। राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में शुक्रवार को 25 पार्टियों के 50 वक्ताओं ने हिस्सा लिया। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर होने वाली सबसे लंबी बहसों में से एक रही।

इसमें बीजेपी के 18, कांग्रेस के 7 और अन्य दलों के 25 सांसदों ने हिस्सा लिया। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लगभग 15 घंटे तय किए गए थे। सरकार और विपक्षी दलों ने इस पर सहमति जताई थी। विपक्षी दल शुरू में नए कृषि कानूनों पर अलग से बहस चाहते थे, लेकिन बाद में वे इसे धन्यवाद प्रस्ताव पर होने वाली बहस में शामिल करने पर राजी हो गए थे।

बजट सत्र के दौरान संसद की कार्यवाही अब तक हंगामेदार रही है। विपक्ष लगातार सरकार को नए कृषि कानूनों के मुद्दे पर घेर रहा है। राज्यसभा में एस समय तो स्थिति ऐसी उत्पन्न हो गई थी कि सभापति वैंकेया नायडू को विपक्ष दलों के नेताओं से कहना पड़ा था कि गलत उदाहरण मत पेश कीजिए। लोगों को गुमराह मत कीजिए। कोई चर्चा कृषि कानूनों पर नहीं हुई थी। वोटिंग हुई थी और सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने सुझाव और तर्क दिए थे।

उधर, सरकार के अनुसार अब तक बजट सत्र के दौरान 82.10 प्रतिशत कामकाज हुए हैं। अस दौरान बैठक का कुल समय 20 घंटे 34 मिनट रहा। सरकार के मुताबिक विपक्षी सांसदों के विरोध के कारण तीन फरवरी को चार  घंटे 14 मिनट का समय बर्बाद हुआ। इसके चलते सांसद 33 मिनट एक्स्ट्रा बैठे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here