PM Narendra Modi NYPF

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने में सिर्फ तीन महीने का वक्त बाकी है. ऐसे में सियासत में घमासान मचा है. रविवार (7 फरवरी) को हल्दिया से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान मोदी ने सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. पीएम ने कहा कि अगर आप दीदी से अपने अधिकारों को मांगते हैं, तो वह नाराज हो जाती हैं. वह भारत माता की जय के नारे तक से भी नाराज हो जाती हैं. पीएम ने कहा कि दीदी ने प्रधानमंत्री किसान निधि योजना से बंगाल के किसानों को वंचित कर रखा है, हम उनके अधिकार को दिलाकर रहेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल के लोगों ने ‘बुआ-भतीजावाद’ को समाप्त करने का निर्णय लिया है. तृणमूल कांग्रेस ने एक के बाद एक गड़बड़ी की, कुप्रबंधन की गड़बडी, जनता के धन की लूट की गड़बड़ी की है. उन्होंने रैली में कहा कि चक्रवात राहत के लिए केंद्र की ओर से भेजी गई राशि का दुरुपयोग किया गया. किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ लेने से वंचित किया गया.

हल्दिया में पीएम मोदी ने कहा कि भारत सहित पूरी दुनिया को दिशा दिखाने वाले महान मनीषियों, संतों, वीरों की पावन धरा- बंगाल को मैं सर झुकाकर के नमन करता हूं. मोदी ने कहा कि पिछली बार मैं नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की जन्मजयंती पर बंगाल आया था, आज हल्दिया सहित पश्चिम बंगाल के विकास से जुड़ी करीब 5,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए आपके बीच आया हूं.

मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल का विकास और यहां आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण केंद्र सरकार की निरंतर प्राथमिकता रही है. कोलकाता में साढ़े 8 हज़ार करोड़ रुपए की लागत से मेट्रो प्रोजेक्ट पर तेज़ी से काम चल रहा है. इस बार के बजट में केंद्र सरकार ने इस अभियान को और विस्तार दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here