pm modi
File Picture

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए आम बजट पेश किया. इस बजट में कई चीजें महंगी हुई तो कई चीजें सस्ती. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट 2021 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आत्‍मनिर्भर भारत की संकल्‍पना बजट की नींव है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पर कोई बोझ नहीं बढ़ा. पीएम ने कहा कि बजट से सभी क्षेत्रों में विकास होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेश हुए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी. पीएम मोदी ने कहा कि ये बजट नए भारत के आत्मविश्वास को उजागर करने वाला बजट है. बजट देश के इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलाव लाएगा, साथ ही युवाओं को कई मौके देने का काम करेगा.

पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे बजट कम ही देखने को मिलते हैं, जिसकी शुरुआत में अच्छे रिस्पॉन्स आए. पीएम मोदी बोले कि चुनौतियों के बावजूद हमारी सरकार ने बजट को ट्रांसपेरेंट बनाने पर जोर दिया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत कोरोना काल में काफी प्रो-एक्टिव रहा है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह बजट देश के सभी हिस्सों के लिए चौतरफा विकास की बात करता है, इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के लिए आवंटित राशि में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है, ये बजट इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देता है.

मोदी ने कहा कि संरचनात्मक सुधारों से विकास और रोजगार सृजन की संभावना बढ़ेगी, इस बजट में कृषि क्षेत्र को मजबूत करने, किसानों की आय बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया गया है. मोदी ने कहा कि गांव और किसान बजट के केंद्र में हैं, एमएसएमई सेक्टर के विकास को बढ़ावा देने और अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए इस सेक्टर क्षेत्र के लिए दोगुनी राशि आवंटित की गयी है. उन्होंने कहा कि बजट में एग्री इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड के माध्यम से एपीएमसी मंडियों को और मजबूत करने के प्रावधान हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here