Budget 2021

वित्त वर्ष 2021-22 के आम बजट का सभी को इंतजार था. इंतजार खत्म हुआ और आज (1 फरवरी) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद के निचले सदन लोकसभा ने इस बजट को पेश किया. हर बार की तरह इस बार भी जहां कई चीजें सस्ती हुईं तो वहीं कई महंगी. आम बजट से मोबाइल फोन और चार्जर, ऑटो पार्ट्स और सिल्‍क उत्‍पाद की कीमतों में इजाफा हुआ, वहीं सोने-चांदी, स्‍टील, लोहा, नायलॉन के कपड़े आदि की कीमत में कमी आई है. वित्‍त मंत्री ने सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी कम करने का संकेत दिया है. इससे इनकी कीमतों में कमी आई है. दूसरी ओर मोबाइल के कुछ पार्ट्स पर सीमा शुल्क बढ़ेगा.

वहीं, मोबाइल के अलावा कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कॉटन पर शून्य से 10 फीसदी करने और सिल्क उत्पादों पर 10 से 15 फीसदी करने का ऐलान किया गया है. कुछ ऑटो पॉर्ट्स पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 15 फीसदी किया गया है. कस्टम ड्यूटी बढ़ने से कुछ उत्पाद महंगे होंगे, लेकिन इससे देश में मैन्युफैक्चरिंग और एमएसएमई को बढ़ावा मिलेगा साथ ही आत्मनिर्भर भारत का वोकल फॉर लोकल अभियान को मजबूती मिलेगी. लोहा और स्‍टील की कीमतों में भी कमी आएगी.

ये चीजें हुईं महंगी
जो सामान महंगे हुए उनमें इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, मोबाइल फोन, मोबाइल फोन चार्जर, आयातित रत्न, चमड़े के जूते, आयातित ऑटो पार्ट्स, सिल्क उत्पाद, पेट्रोल-डीज़ल, सोलर सेल शामिल हैं.

ये सामान हुआ सस्ता
जो सामान सस्ता हुआ उसमें सोना-चांदी, इस्पात (स्टील), लोहा, नायलॉन वस्त्र, तांबे की वस्तुएं, बीमा, बिजली, स्टील के बर्तन शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here