File Picutre

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने रविवार को दूरदर्शन तथा आकाशवाणी के माध्यम से देशवासियों से मन की बात की। इस दौरान उन्होंने किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किला पर घटित घटना का उल्लेख किया और कहा कि 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किले पर तिरंगें के अपमान से समस्त देश बहुत दुखी हुआ, लेकिन हमें आने वाले समय को नई आशा और नवीनता से भरना है।

पीएम ने अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ के दूसरे चरण के 20 वें संस्करण में देशवासियों को संबाेधित करते हुए कहा कि वर्ष 2021 कई नई शुरुआत हुई लेकिन दिल्ली में, 26  जनवरी को तिरंगे का अपमान देख, देश, बहुत दुखी भी हुआ। उन्होंने कहा, “ हमें आने वाले समय  को नई आशा और नवीनता से भरना है। हमने पिछले साल असाधारण संयम और साहस का   परिचय दिया। इस साल भी हमें कड़ी मेहनत करके अपने संकल्पों को सिद्ध करना  है। अपने देश को, और तेज गति से, आगे ले जाना है।”

मोदी ने कहा कि इस महीने क्रिकेट पिच से भी बहुत अच्छी खबर मिली। हमारी क्रिकेट टीम ने शुरुआती दिक्कतों के बाद भी शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती। हमारे खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और आपसी सहयोग प्रेरित करने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here