rahul gandhi
File Picture

कांग्रेस के अंदर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर घमासान मचा है. दल के अंदर इस बात को लेकर अंतर्कलह भी सामने आई है. कई वरिष्ठ नेता चाहते हैं कि कांग्रेस का अध्यक्ष गांधी परिवार से अलग हो. इसके लिए चुनाव की भी मांग हो रही है. वहीं पार्टी के अंदर एक गुट ऐसा भी है जो राहुल गांधी को फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनता देखना चाहता है. ऐसे में दिल्ली कांग्रेस ने राहुल गांधी को तत्काल प्रभाव से पार्टी का अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित किया है. हालांकि 22 जनवरी को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया था कि नए अध्यक्ष का चुनाव अब पांच राज्यों के विधान सभा चुनावों के बाद जून 2021 में होगा.

बता दें कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने मौजूदा राजनीतिक हालातों पर चर्चा वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई थी. इस बैठक में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने और भविष्य की नीतियों पर आवश्यक विचार विमर्श भी हुआ.

इस बारे में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा, राहुल केवल एक हैं जो कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रेरित कर सकते हैं. उनकी सारी भविष्यवाणियां किसानों के मुद्दे पर जीएसटी के दायरे में आ रही हैं. उन्होंने अपनी नेतृत्व क्षमता दिखाई है. इसलिए हमने उन्हें फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित किया.

बता दें कि दिल्ली कांग्रेस नेताओं की इस महत्वपूर्ण बैठक में तीन प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए. इसमें राहुल गांधी को तत्काल प्रभाव से कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त करने की मांग की गई. इसके साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here