Israeli Embassy Blast
फोटो: सोशल मीडिया

दिल्ली स्थित इजराइली दूतावास के पास आईईडी विस्फोट हुआ है. गृह मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है कि विस्फोट के बाद अमित शाह को स्थिति से पूरी तरह अवगत करा दिया गया है. अधिकारी ने कहा कि शाह ने पुलिस को जांच के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने और षड्यंत्रकारियों को ढूंढ़ निकालने का आदेश दिया है. दूतावास के बाहर हुए विस्फोट में कुछ कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं, हालांकि किसी भी जान नहीं गई है.

इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नई दिल्ली में इजराइल के दूतावास के बाहर विस्फोट को लेकर इजराइली विदेश मंत्री गबी अशकेनजी से बात की. इजराइल दूतावास के बाहर विस्फोट पर एस जयशंकर ने कहा कि हमने इसे बहुत गंभीरता से लिया है. जयशंकर ने इजराइली विदेश मंत्री को आश्वस्त किया कि दूतावास के बाहर विस्फोट के बाद इजराइल के राजनयिकों, मिशन की पूरी सुरक्षा की जाएगी.

उधर, इजरायल की ओर से कहा गया है कि ये आतंकी हमला है. इस घटना को लेकर भारत सरकार काफी सख्त है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने इजरायल के अपने समकक्ष से बात की है. पूरे घटनाक्रम को लेकर इजरायल को जानकारी दी गई है.

बता दें कि धमाके के बाद यूपी और महाराष्ट्र समेत कई अन्य राज्यों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यूपी में सभी प्रवेश मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है. खुफिया तंत्रों को भी सक्रिय कर दिया गया है. यूपी में अयोध्या को खास तौर पर हाई अलर्ट पर रखा गया है. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण भी शुरू हो चुका है, जिसको देखते हुए दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद यह कदम उठाया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here